शिवसेना नेता पवन सोलंकी लॉग डाउन मैं बाट रहें खाना तो जिलाध्यक्ष ज्योति पाठक कर रहीं गौ सेवा
जरूरत सामग्री दुकानों पर उपलब्ध हैं पर उन पषुओं का क्या जो आवारा हैं और दिन रात भुखे बैठे रहते हैं उन गौ माता का क्या जो भूख के कारण पन्नियां खा रहीं तो कहीं भूख से तड़प रही हैं .!
इस मुश्किल घड़ी में अपने घरों मैं थोड़ा सा खाना उन पषुओं को भी डाल दें जो भुखे बैठे रहते हैं और जिनका खेत हैं वह भी कुछ पषुओं को चारा डाल दें ताकि इस दुःख की घड़ी में गौ माता अन्य पषुओं को राहत मिल सकती है मैं अपने आस पास के पषुओं को खिला रहीं हूँ खाना और ब्रेड अपने घर के सामने पानी भर के रखा ताकि कोई भी पसु प्यासा ना रहे
मध्यप्रदेश पुलिस का सहारा बने सोलंकी बाट रहें खाना और चाय
शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने कलेक्टर ऑफिस एसपी ऑफिस से लेकर हर थाने व हर चेकिंग पॉइंट पर जा कर पुलिस कर्मचारियों को प्रतिदिन बाट रहें खाना और चाय साथ ही साथ जरूरत मंद लोगों को उनके निवास पर जा जा कर बाट रहे हैं खाना और चाय ताकि ऐंसे समय में कोई भी व्यक्ति भूका न रहें
शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने बताया कि लॉग डाउन मैं कहीं हजार पैकेट बाट चुके हैं सोलंकी का ये प्रयास आगे भी जारी रहेगा
मध्यप्रदेश शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी द्वारा कोरोना वायरस को लेकर सभी लोगों से अपील की ज्यादा से ज्यादा हो सकें अपने घरों में ही रहें ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके कोरोना के खिलाफ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा बताये गये हर नियम का पालन करें कोरोना जैंसी बीमारी को फेल ने से रोक जा सके इस लिए आप सभी अपने अपने घरों में ही रहें शिवसेना प्रदेश उपाध्यक्ष पवन सोलंकी ने लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील की है।और कहा है कि आपके घर से बाहर निकले से आपको अकेले नही साथ मे आपकी फैमिली को भी खतरा हो सकता है इसी लिए आपके साथ आपके परिवार को बचाएं ओर आप सभी के सहयोग से सहयोग कोरोना हारेगा और भारत जीतेगा सोलंकी ने कहा मोदी हैं तो मुमकिन है..!!
 
 
 
