Subscribe Us

फाउंडेशन टू एडुकेट गर्ल्स ग्लोबली संस्था द्वारा किये गए जनहित के कार्य की प्रशासन ने की सराहना

अनोखी आवाज सिंगरौली।कोरोना महामारी के बीच फाउंडेशन टू एडुकेट गर्ल्स ग्लोबली संस्था द्वारा चितरंगी के दूर अंचल में जहा मदद पहुच पाना असंभव था वहां 3000 राशन के पैकेट जिला प्रशासन के साथ मिलकर बितरित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सराहना की गई है जिसमे मुख्य रूप से संस्था प्रमुख शफीना हुसैन जिला प्रबंधक मो.आरिफ जिला कार्यक्रम अधिकारी शाहनवाज खान ब्लॉक ऑफिसर, संतोष कुमार द्विवेदी और शिव उपाध्याय ने काबिले तारीफ सहभागिता निभाई।