Subscribe Us

विधायक रामलल्लू वैश्य की मेहनत लाई रंग,बाहर फंसे बच्चो की घर वापसी को मिली हरी झंडी


 


अनोखी आवाज सिंगरौली ।लॉक डाउन के दौरान सैकड़ो बच्चे जो भोपाल इंदौर सहित अन्य स्थानों पर शिक्षा प्राप्त करने गए थे,फंस गए थे लेकिन  जिले के छात्र छात्राएं जो कि बाहर फसे हुए हैं  उनके  लिए बसों का इंतज़ाम हो गया है। मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान एवं प्रदेषाध्यक्ष भाजपा विष्णुदत्त शर्मा  से बीते दिवस विधायक सिंगरौली रामलल्लू बैस व भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल  मिलकर अवगत कराया। जहा कलेक्टर भोपाल को सूची सुपर्द कर दी गयी है व मुख्यमंत्री  व प्रदेषाध्यक्ष  द्वारा आश्वस्त किया गया है 13 से 15 मई तक सारे बच्चे घर आ जाएंगे । इस खबर से परिजनों में खुशी का माहौल व्याप्त है।



अनोखी आवाज की पहल