मामला पहुंचा कोतवाली,सब्जी भाजी भी की क्षतिग्रस्त
अनोखी आवाज सिंगरौली।कोतवाली थाना अंतर्गत कचनी निवासी रामभरोस शाह ने थाना प्रभारी के पास एक आवेदन देकर यह शिकायत की है , कि मेरे पलटे की जमीन आराजी क्रमांक 135 में जबरन रूपनारायण शाह , तारा कुंवर पति भैयालाल निवासी नौगई , संखी पति शेषमन शाह ,निवासी जैतपुर, संती शाह निवासी कचनी । सभी एक राय होकर मकान निर्माण कर लिए थे जो कि बाद में समझौता हुआ तब उक्त लोग मुझे अपनी जमीन आराजी क्रमांक 137 दिए थे ,जो कि उस समय भी पलट की जमीन कम थी, जिसको फिर भी मैं काबीज कास्त करते चला रहा था। सब्जी भाजी लगाकर जीवन यापन करता था ,लेकिन यह लोग फिर एकजुट होकर विवाद करने लगे इतना ही नहीं बल्कि सब्जी भाजी भी चौपट कर दी।दूसरे पक्ष के द्वारा रायशुमारी में महिलाओं को सामने रखकर सरहंगता की गई। चौकाने वाली बात तो यह है कि इस लॉक डाउन में भी 15-20 किलोमीटर दूर से आ कर अपने मंसूबों को अंजाम दे रहे हैं।वो भी बिना किसी भी प्रकार की सूचना दिए बगैर।
वायरल वीडियो में दिख रही सरहंगता
उक्त विवाद का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है । जिसमें देखने से साफ झलक रहा है कि दूसरे पक्ष द्वारा सरहंगता पूर्वक दबाने का प्रयास किया जा रहा है । वीडियो में साफ दिख रहा है , कि कुछ महिलाएं एकजुट होकर रुधान को क्षतिग्रस्त पहुंचाते हुए गाली-गलौच करती नजर आ रही हैं अब देखना यह होगा कि थाना प्रभारी ऐसे सरहंगों पर कब तक कार्रवाई करते हैं।