प्रभारी महोदया के चंगुल से शिवपूजन आउट ऑफ कंट्रोल, लोगों में रोश
अनोखी आवाज़ सिंगरौली। एक तरफ संपूर्ण देश कोरोना महामारी से गुजर रहा है। इस संकट के समय पुलिस जवानों की भूमिका अत्यंत आवश्यक के साथ-साथ काबिले तारीफ भी है। लेकिन कही न कही पुलिस का अनदेखा रूप सामने आने से सवाल उठना तो लाजंमी है। जिले की नवानगर थाना क्षेत्र में लाल ईंटे का अवैध कारोवार जोर पकड़ा हुआ है। थाना क्षेत्र के ग्राम-भरुहा, दसौती, भकुआर, ढेंकी, अकलाडाँड़ में भट्ठे का कारोवार जोरों से फलफूल रहा है। इस कारोबार में भरुहा निवासी शिवपूजन कुशवाहा का नाम शीर्ष पर है। कोयला चोरीं कऱ एनसीएल की जमीन पर भट्ठे चलाने में वातावरण प्रदूषित हो रहा है। लेकिन कार्यवाही के नाम सभी जिम्मेदार अधिकारी ने कन्नी काट ली। हालांकि इसकी भनक थाना प्रभारी आकांक्षा जैन को भी है। लेकिन कारोबारी प्रभारी महोदया के चंगुल से आउट ऑफ कंट्रोल है..? इसकी क्या वजह हो सकती है इसका अंदाजा आप खुद लगा सकते है।
जगह-जगह चल रहा ईट भट्टे का कारोबार,नवानगर पुलिस अंजान
वैसे तो नवानगर क्षेत्र नशे के साथ-साथ अवैध धंधों का गढ़ माना जाता है। लेकिन एक लिमिट तक हो तो सभी को भाता हैं लेकिन सूत्रों की माने तो क्षेत्र में तो यहां सब कंट्रोल से बाहर हैं। ये हम नही क्षेत्र की दुर्दशा बता रही है। लेकिन लगाम लगाने वाला कोई नही है..? नवानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक नही सैकड़ो की तादाद पर अवैध तरीके से ईंट भट्ठों का कार्य जोर पकड़ा हुआ है। जिसका ताजा उदाहरण भरुहा निवासी शिवपूजन कुशवाहा है। इस मामले को जिम्मेदाऱ अधिकारी को अवगत कराया गया लेकिन अभी नही अलग-अलग बातों का हवाला देकर चुप हो गए। अब इनके कार्य-प्रणाली से क्या समझा जाये...?
थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली पर पुनः उठे सवाल
जब से नवानगर थाना प्रभारी की कुर्सी प्रशिक्षु डीएसपी आकांक्षा जैन ने संभाला है तब से मानों अवैध कारोबारियो की बहार आ गई हो। खुलेआम दिन के उजालें में प्रभारी को खुलेआम चुनौती देकरः माफिया हावी हैं। ऐसे में प्रतीत होता हैं की प्रभारी महोदया के चंगुल से माफिया आउट ऑफ कंट्रोल हैं..? जिससे लोगों ने मैडम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना शुरू कर दिया है। अगर ऐसा ही चलता रहा तो वो दिन दुर नही जब लोग विरोध में सड़क पर उतर जाए।
इनका कहना है
आपके द्वारा जो सुचना मिली हैं उसको मैं सम्बंधित विभाग से जानकारी लेकर बताता हूँ।
रामविजय सिंह, जनसंपर्क अधिकारी एनसीएल
जानकारी से अवगत कराने के लिए दूरभाष से सम्पर्क किया तो थाना प्रभारी आकांक्षा जैन का फोन नही लगा।
जो जैसा हो रहा हैं,उसको आप मेरे व्हाट्सअप पर जानकारी भेज दीजिये मैं दिखवाता हूँ।
विजय सिंह,डीएफओ सिंगरौली