Subscribe Us

SINGRAULI NEWS पैथालॉजी संचालक एनसीएल की जमीन हड़पने की फिराक में

नेहरू गेट के सामने खुलेआम कर रहा कब्जा,बेख़बर निगाही सिक्योरिटी



अनोखी आवाज सिंगरौली। आज हम एक ऐसे पैथोलॉजी संचालक की बात करेंगे जो खून,यूरिन की जाँच करते-करते एनसीएल की जमीन हड़पने में लगा है..? यह पढ़कर आपके मन में उस महान व्यक्ति के बारे में जानने की भावना जगी होंगी...हम बात कर रहें हैं नेहरू गेट पर संचालित प्रगति पैथलॉजी संचालक की जो लोगों की खून यूरिन की जांच करते-करते निगाही परियोजना की खुली जमीन की जांच कर के आशियाने तनने मे तेजी से लगा है। जानकारी के अनुसार नेहरू गेट पर अवैध जमीन पर कब्जा कर प्रगति पैथोलॉजी के संचालक इन दिनों लॉक डाउन में एनसीएल की खुली जमीन को हड़पने की फिराक में है। इसकी सूचना निगाही सिक्योरिटी को भी है लेकिन सिक्योरिटी कार्यवाही ना कर खुला संरक्षण दे रही है..? जिससे निगाही सिक्योरिटी की कार्य-प्रणाली की किरकिरी हो रही है


खुलेआम कर रहा अतिक्रमण,सिक्योरिटी मूकदर्शक बन


एक तरफ पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है। वहीं प्रगति पैथोलॉजी के संचालक इस तरह की हरकतों को अंजाम देकर कार्य बढ़ाने में लगे हैं। सूत्र बताते हैं कि पैथालॉजी संचालक खुलेआम दिन के उजाले में पन्नी तन कर नेहरू गेट पर अतिक्रमण कर रहा है। इससे प्रतीत हो रहा है कि इस अतिक्रमणकारी को किसी का भय नहीं है। निगाही परियोजना के सिक्योरिटी को अतिक्रमण रोक कर सबक सिखाना चाहिए। लेकिन सिक्योरिटी के जिम्मेदार लोग गहरी निद्रा में खर्राटे ले रहे है।



क्या रुक पायेगा अतिक्रमण..?


एनसीएल की खुली जमीन पर अतिक्रमण का यह कोई पहला मामला नहीं है। मुख्य बात तो यह है कि मुख्य रोड पर दिन के उजाले में अतिक्रमणकारी जमीन हड़पने में लगा है। चर्चा है कि पैथालॉजी संचालक को किसी कलमकार का संरक्षण प्राप्त है। जिससे होशलें बुलन्द होकर सिक्योरिटी को खुला चेतवानी दे रहा है। शर्म की बात तो ये है कि निगाही सिक्योरिटी को सूचना देने के  बाद कार्यवाही ना होने से तरह-तरह की चर्चाओं से बाजार गर्म है। अब देखना यह होगा कि अपने नींद से सिक्योरिटी कब उठती है और ऐसे लोगों पर कार्रवाई करती है।