Subscribe Us

singrauli news सड़क मरम्मत में भ्रष्टाचार की आ रही बू

मोरवा-जयन्त मार्ग के मरम्मत में लीपापोती, जांच के बाद ठेकेदार की लापरवाही हो सकती है उजागर


अनोखी आवाज़ सिंगरौली। ये सिंगरौली है साहब यहां भ्रस्टाचार से जुडी हर बातें सम्भव है। यहां विकास के नाम पर होने वालें कार्यो में भ्रष्टाचार को बढ़ावा गुणवत्ता को दरकिनार किया जाता है। ये हम नही कह रहे है बल्कि स्थानीय लोगों के जुवानों से सुनने को मिल रहा है। मोरवा से जयन्त के खस्ता सड़कों का हाल कौन नही जानता...? लंबे दिनों बाद जिम्मेदारों की आँख खुली तो मार्ग के गड्ढे को भरने का कार्य ठेकेदार को सौंपा लेकिन ठेकेदार की लालच के आगे गुणवत्ता गड्ढे में तब्दील हो गई है। आरोप है की इस मरमत कार्य में लीपापोती की जा रही है। कार्य तो पूर्ण होने के कगार पर लेकिन एक भी बार जिम्मेदार अधिकारी गुणवत्ता जाँचने नही आये।


 



 


 


ठेकेदार की मनमानी,नेतागिरी की चर्चा


 



 


मोरवा से जयन्त को जाने वालें सड़को के गड्ढे से सभी भलीभांति परिचित होंगे क्योंकि अधिक से अधिक लोग इस गचेनुमा गड्ढे के झटके महसूस कर चुके है। घटिये सड़क को लेकर बहुत दिनों से शिकायत थीं गड्ढे से निजात दिलाने के लिए कार्य भी तो हो रहे है। लेकिन ऐसे कार्य से क्या फायदा जो मनमानी तरीके से हो... हालांकि एक चर्चा ये भी की मोरवा में रहने वाले भाजपा नेता ने अपने करीबियों को टेंडर दिला कर मजे मार रहें है। सूत्र बतातें है कि मोरवा से जंयत का रोड़ निर्माण भी भाजपा नेता के इशारे पर हुआ था जो कुछ दिन में ही ध्वस्त हो गया।


जांच में हो सकता खुलासा


उक्त सड़क का निर्माण गुणवत्ता को ताक पर रखकर  किया गया है। जिसमें भ्रष्टाचार की बू आने लगी है, अब देखना यह होगा की उक्त मामले को जिम्मेदार कितनी गंभीरता से लेते है। लेकिन इतना तो तय है कि मामले की जांच यही की गई तो कई चेहरे बेनकाब होंगे।