Subscribe Us

आखिर कब चलेगा शिवपूजन के अवैध कब्जे पर बुलडोजर...?

एनसीएल का अल्टीमेटम दिखावा..?कब्जा हटाने में सिक्योरिटी सरेंडर


 



 


अनोखी आवाज़ सिंगरौली। जिले में एनसीएल की खुली जमीन पर कब्जा करना आम बात हो गया है।जिसकी नजर जहाँ गई वहा कब्जा होना तय हैं।  कब्जा करने वालो  में गरीब से लेकर रसूखदार तक है। यदि कोई गरीब अपने और अपने परिवार का सर छिपाने के लिए झोपड़ी भी बनाता है तो एनसीएल सिक्योरिटी से लेकर,स्थानीय पुलिस का भी सारा कानून उन्ह गरीबों को दिखा दिया जाता है। बड़े-बड़े रसूखदारों के पर कार्यवाही करने में न जाने सबके क्यो हाथ पांव फूलने लगते है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में एनसीएल के अमलोरी परियोजना से आया है। जहाँ शिवपूजन कुशवाहा नामक व्यक्ति वर्षों से कब्जा कर चोरीं के कोयले से अवैध ईंट-भट्ठे का संचालन कर वातावरण प्रदूषित कर रहा है। लेकिन संबंधित जिम्मेदार खुलेआम तमाशा देख रहें है।जिससे शिवपूजन जैसे कई लोग खुलेआम एनसीएल की जमीन पर अपना अवैध कारोबार चला रहे है।


शिवपूजन का कब्जा उखाड़ फेंकने में एनसीएल सरेंडर..?


वर्षो से कब्जा जमा कर अवैध धधों को अंजाम देने वाला शिवपूजन कुशवाहा पर कार्यवाही न होने से जिम्मेदारों की लापरवाही उजागर हो गई है। न एनसीएल न वन विभाग न पुलिस कोई नही कार्यवाही करने वाला आखिर ऐसा कब तक चलता रहेगा..? तमाम एनसीएल की जमीन पर कब्जा करने पर विभाग को सुचना देने के बाद भी कार्यवाही न होना कही न कही संदेह होता है। इस संदर्भ में दर्जनों बार एनसीएल सिक्योरिटी को सुचना दिया गया। लेकिन सिक्योरिटी भी मूकदर्शक बनकर बैठी है।


क्या होगी कार्यवाही या सब ठंडे बस्ते में...?


 



 


एनसीएल की जमीन पर लाल ईंटे का अवैध कारोबार करने वाले शिवपूजन कुशवाहा पर क्या कार्यवाही होगी या सब ठंडे बस्ते में चला जायेगा..? ऐसा इसलिए क्योंकि कुछ दिनों पर अमलोरी सीएसआर प्रमुख अमरेंद्र कुमार ने पहल की थी और लग रहा था कि शिवपूजन के ठिकानों पर बोल्डोजर चलने वाला है लेकिन कुछ दिनों बाद सब शांत हो गए..जिससे सवाल उठना लाजमी है कि ऐसे अवैध अतिक्रमणकारियों को कौन  संरक्षण दे रहा है..? कही एनसीएल के ही लोग तो नहीं है..? जो ऐसे लोगों को पनाह देकर उनसे प्रतिमाह धन उगाही कर रहे हैं..?