Subscribe Us

भारतीय मौसम विभाग ने देश में चक्रवाती तूफान आने की चेतावनी जारी की

 



 


भारतीय मौसम विभाग मुताबिक देश में अम्फान के बाद एक और चक्रवाती तूफान आने की चेतावनी जारी की है। जहां अम्फान ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल समेत उत्तरी तटीय इलाकों को भारी नुकसान पहुंचाया था, वहीं अब अरब सागर के ऊपर बने दबाव क्षेत्र से अगले दो दिन में चक्रवात शुरू होने का अनुमान है। इसका नाम निसर्ग दिया गया है। बताया गया है कि यह भारत के पश्चिम में स्थित तटों से होकर गुजरेगा और इसके महाराष्ट्र और गुजरात से 100 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से टकराने की संभावना है।


 


मुंबई और उसके आस-पास के कुछ इलाकों में सोमवार सुबह हल्की बारिश हुई। मुंबई शहर, उसके उपनगरीय इलाकों और पड़ोस के ठाणे और पालघर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने से वहां के लोगों को गर्म एवं चिपचिपे मौसम से कुछ राहत मिली है। आईएमडी की वेबसाइट के मुताबिक मुंबई के धारावी में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक 31.46 मिलिमीटर बारिश दर्ज की गई। रविवार को भी, पुणे समेत राज्य के कुछ हिस्सों में आंधी आई और तेज हवाओं के साथ बारिश हुई थी।


 



 


 


आईएमडी का कहना है कि कम दबाव वाला क्षेत्र अरब सागर और लक्षद्वीप के दक्षिण पूर्व और पूर्व मध्य इलाके में बना है। फिलहाल यह गोवा से 400 किमी दक्षिण पश्चिम, मुंबई से 700 किमी दक्षिण-दक्षिण पश्चिम और गुजरात के सूरत से 930 किमी दक्षिण पश्चिम की दूरी पर है। चक्रवाती तूफान में बदलने के बाद 2 जून की सुबह तक इसके उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है। तूफान रायगढ़ के हरिहरेश्वर ( रायगढ़, महाराष्ट्र) और दमन के बीच उत्तर महराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तट से 3 जून की शाम या रात को टकरा सकता है। इसके चलते दोनों राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा दोनों राज्यों के तटों में 12 से 16 फीट ऊंची लहरें उठने का भी अनुमान है।