Subscribe Us

SINGRAULI NEWS जिला प्राधिकरण प्रवासी मजदूरों को लेकर शख्त, बॉर्डर का किया जायजा बाँटा स्वल्पाहार

अनोखी आवाज़ सिंगरौली। सदस्य-सचिव मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार प्रवासी श्रमिकों एवं दिहाड़ी मजदूरों के आवागमन को दृष्टिगत रखते हुए, कोरोना संक्रमण काल में श्रमिकों के आवागमन को सुव्यवस्थित करने हेतु मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश जाँच चौकी दुधीचुआ जयंत बॉर्डर पर विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिंगरौली उपेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सिंगरौली  तेज प्रताप सिंह के द्वारा श्रमिकों को स्वल्पाहार इत्यादि का वितरण किया गया, साथ ही प्रवासी श्रमिकों को आवागमन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने की समझाईश दी गई।


 



 


अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिविसेप्रा उपेन्द्र प्रताप सिंह ने अंतर्राज्यीय बॉर्डर चेकपोस्ट में तैनात पुलिस विभाग के अमले की हौसला अफजाई करते हुए उन्हें प्रवासी श्रमिकों की थर्मल स्कैनिंग एवं अन्य एहतियात बरतने के निर्देश दिए साथ ही जरूरतमंद व्यक्तियों को हर संभव सहायता पहुंचाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पुलिस चौकी जयंत प्रभारी महेंद्र सिंह दल बल सहित उपस्थित रहे। जिला प्राधिकरण के स्टॉफ ने ड्यूटी पर तैनात अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा प्रवासी श्रमिकों को स्वल्पाहार एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया।