दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार (9 जून, 2020) को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना मरीजों की दोगुनी होने की दर 12.6 दिन है। इसके आधार पर लगाए अनुमान से पता चलता है कि दिल्ली में जुलाई के आखिर तक 5.5 लाख के करीब मरीज होंगे। करीब 80,000 लोगों को बिस्तरों की जरुरत होगी।
दिल्ली में अभी कितने हॉस्पिटल और बेड हैं?
दिल्ली आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 के मुताबिक शहर के स्वास्थ्य संस्थानों में 57,709 बेड हैं। इनमें 11,770 बेड दिल्ली सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य संस्थानों में हैं। केंद्र सरकार द्वारा संचालित 21 स्वास्थ्य संस्थानों में 9,716 बेड हैं। 2,995 बेड स्वायत्त स्वास्थ्य संस्थानों जैसे पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टीबी एंड रेस्पिरेटरी डिजीज में हैं। हालांकि सबसे अधिक 29,502 बेड निजी और स्वैच्छिक स्वास्थ्य संस्थानों में हैं। दिल्ली में कुल 1,291 हॉस्पिटल और नर्सिंग होम हैं।
 
 
 
