नई दिल्ली पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा(LAC) के पास करीब एक महीने से जारी तनाव के बीच आज भारत और चीन के बीच बैठक होने जा रही है। भारत और चीन के अधिकारियों के बीच आज सुबह बड़ी बैठक होने जा रही है। पूर्वी लद्दाख में LAC के साथ चल रहे विवाद पर चर्चा करने के लिए वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) के चीनी क्षेत्र मोल्डो में आज भारत और चीन के सैन्य कमांडरों की बैठक होगी। इस बैठक में भारत और चीन के बीच लद्दाख में एक महीने से जारी गतिरोध को खत्म करने की कवायद की जाएगी।
यह बैठक लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की होगी। इस बैठक में भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व 14वीं कॉर्प के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल हरिंदर सिंह(Lieutenant Gen Harinder Singh) करेंगे। वह चीनी सेना के अधिकारी मेजर जनरल लियू लिन के साथ बातचीत करेंगे। चीनी सेना की ओर से मेजर जनरल लियू लिन (Maj Gen Liu Lin) इस बैठक में भाग लेंगे। मेजर जनरल लियू लिन चीनी पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (People’s Liberation Army) के दक्षिण झिंजियांग सैन्य क्षेत्र के कमांडर हैं।
यहां होगी बैठक
यह बैठक वास्तविक नियंत्रण रेखा(LAC) के पास लद्दाख के चुशूल के सामने चीनी क्षेत्र मोल्डो में आयोजित होगी। मोल्डो टकराव की जगह से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
पूर्वी लद्दाख में जारी गतिरोध को लेकर अभी तक दोनों सेनाओं के बीच 10 राउंड तक की बातचीत हो चुकी है। 2 जून को भी दोनों सेनाओं के अधिकारियों के बीच इस मसले पर बातचीत हुई थी लेकिन अभी तक किसी भी बातचीत का कोई खास नतीजा सामने नहीं आया है।
हालांकि, इस बीच उस क्षेत्र में दोनों सेनाएं कुछ दूर तक पीछे जरूर हटी हैं। अभी भी टकराव की नौबत खत्म नहीं हुई है। चीन ने तिब्बत में सैन्य अभ्यास कर अपनी सेना के पांच हजार जवानों को उत्तरी लद्दाख सेक्टर में तैनात कर दिया है। इसके जवाब में भारतीय सेना ने भी तैनाती बढ़ाई है।