Subscribe Us

SINGRAULI NEWS 70 लीटर कच्ची शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार,जंयत पुलिस की कार्यवाही

अनोखी आवाज़ सिंगरौली। कोरोना आपदा को लेकर पूरा देश त्रस्त है। सभी इससे निकलने के प्रयास कर रहे है। सभी के सहयोग से कोरोना से लड़ना है और जीतना भी है। दुःख की घड़ी में पुलिस के कार्य बढ़ गए है। लेकिन आज भी कुछ ऐसे असामजिक प्रवृत्ति के लोग है जो पुलिस के कार्यो को बड़ाने में लगे है। कोई शराब की बिक्री कर रहे हैं तो गांजे की बिक्री कर रहे है । ऐसे ही आज जंयत पुलिस ने कच्ची देशी शराब की बिक्री करते दो आरोपी को गिरफ्तार किया। जयंत चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि चोरीं-छिपे शराब की बिक्री कर अपराध को बढ़ावा दें रहें थे, जिससे सूचना मिलते ही टीम के द्वारा घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ कर 130/20, 131/20, 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय भेज गया। लॉक डाउन में शराब की बिक्री करते दो आरोपी नाम-सोनू पाण्डेय, पिता- स्वामी पाण्डेय, निवासी- नर्सरी जयन्त, अभयराज सिंह गोंड उर्फ़ पाण्डेय पिता- रघुनंदन सिंह निवासी-नर्सरी जयन्त को जयन्त पुलिस ने गिरफ्तार किया।


उक्क्त कार्यवाही में


लॉक-डाउन में कच्ची शराब बिक्री करते जयंत पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि चोरीं-छिपे देशी शराब की बिक्री करते थें। आरोपी को पकड़ने में जयंत चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह के नेतृत्व में स.ऊ.नि- केपी सिंह, आर पी. सिंह, प्रा.आर.- प्रमोद तिवारी, रामायण द्विवेदी, भोला पटेल, आर.-शिवम सिंह, प्रकाश सिंह, शुखलाल सेन, जानकी तिवारी की अहम भूमिका रही।