Subscribe Us

मध्‍य प्रदेश में निसर्ग तूफान की वजह से भारी बारिश के आसार

12 साल में पहली बार नौतपा की सबसे ठंडी विदाई


 



 


भोपाल। निसर्ग तूफान के प्रभाव से आसमान में सुबह से ही बादलों का डेरा रहा। इसके चलते मंगलवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस पर ही थमकर रह गया। यह सामान्य से 6 डिग्री कम रहा। साथ ही सोमवार के अधिकतम तापमान (38.5) के मुकाबले 4.1 डिग्री कम रहा। मंगलवार को दर्ज हुआ अधिकतम तापमान 12 वर्षों में नौतपा के अंतिम दिन 2 जून का सबसे कम तापमान रहा। उधर, शहर में सुबह और शाम के वक्त बूंदाबांदी भी हुई। मौसम विज्ञानियों ने बुधवार को राजधानी और आसपास क्षेत्रों में तेज बौछारें पड़ने की संभावना जताई है।


मौसम विज्ञान केंद्र के प्रवक्ता के अनुसार मंगलवार को नौतपा (25 मई से 2 जून) की समाप्ति हो गई। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य रहा। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि इस वर्ष लगातार आ रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में अप्रैल-मई माह में मानसून पूर्व की गतिविधियों से बरसात होती रही। इस वजह से अपेक्षाकृत तापमान नहीं बढ़ सके।


 



 


वर्तमान में अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान निसर्ग के कारण रविवार से ही वातावरण में नमी बढ़ने लगी है। इस वजह से बादल छा गए और दिन के तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की गई। शुक्ला के मुताबिक निसर्ग तूफान के बुधवार को महाराष्ट्र के समुद्र तट से टकराने की संभावना है। तूफान के प्रभाव से बुधवार-गुरुवार को तेज बौछारें पड़ने के आसार हैं। मौसम साफ होने के बाद एक बार फिर दिन के तापमान में इजाफा होगा। साथ ही वातावरण में उमस बढ़ेगी।