Subscribe Us

Singrauli news नवानगर थाना प्रभारी की कमान यूपी सिंह के हाँथ 

नवानगर थाना प्रभारी की कमान यूपी सिंह के हाँथ 


अनोखी आवाज सिंगरौलीनवागत थाना प्रभारी ने डीएसपी आकांक्षा जैन को अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ भेंट कर दी भावभिनी विदाई


 


डीएसपी आकांक्षा जैन ने नवागत थाना प्रभारी को चार्ज सौंपा


सिंगरौली। नवानगर के नवागत थाना प्रभारी यूपी सिंह ने मंगलवार को कार्यभार संभाला। यूपी सिंह इससे पहले लंघाडोल थाने में तैनात रहे। नवागत थानाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ शराब तस्करी, अवैध खनन, बालश्रम के खिलाफ जीरो टोलरेंस की नीति अपनाते हुए कार्रवाई की जाएगी। 


 



 


नवागत थाना प्रभारी को वर्तमान थाना प्रभारी डीएसपी सुश्री आकांक्षा जैन ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया और सुश्री आकांक्षा जैन ने कहा कि अपने ट्रेनिंग के दौरान नवानगर थाने का प्रभार मिलना चुनौतीपुर्णं था कि कैसे अपने दायित्व का निर्वहन कर पाऊंगी, लेकिन आला अधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व नवानगर थाना कर्मियों के सहयोग से तीन महीने के कार्यकाल में बहुत कुछ सीखने को मिला। अगले चरण के ट्रेनिंग के लिए नए दायित्व के निर्वहन मिलने की खुशी है तो वहीं नवानगर थाना परिवार से बिछड़ने का दुख भी है।


नवानगर थाना के सभी पुलिस कर्मियों ने डीएसपी सुश्री आकांक्षा जैन को नम आंखो से भावभीनी विदाई दी और नवागत थाना प्रभारी ने अंगवस्त्र व पुष्प गुच्छ देकर सुश्री जैन को भविष्य की शुभकामनाओ के साथ विदा किया।