राज्यसभा चुनाव के बाद अब मध्यप्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर एक बार फिर कवायद शुरू हो गई है। एक-दो दिन के भीतर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन महामंत्री सुहास भगत के बीच 25-26 नामों को अंतिम रूम देने के लिए एक बार फिर चर्चा होगी।
नामों को अंतिम रूप प्रदान करने से पहले प्रदेश संगठन दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष से चर्चा करेगा। सीएम चौहान भी इस संबंध में दिल्ली जा सकते हैं। 
दूसरी तरफ सूबे में चर्चा है कि राज्यपाल के अस्वस्थ होने से मंत्रिमंडल का विस्तार कैसे किया जाएगा। बताया गया है कि राज्यसभा चुनाव से दो सप्ताह पहले पार्टी और सीएम ने जातिगत और क्षेत्रीय समीकरण का ख्याल रखते हुए नाम चिन्हित किए हैं।
इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों का नाम भी शामिल है। इसलिए नामों पर आखिरी निर्णय के लिए सूची को दिल्ली भेजा जाएगा, जहां पार्टी आलाकमान इस पर मुहर लगाएगा। प्रदेश संगठन प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे से चर्चा कर ली गई है। अब नड्डा और संतोष से बातचीत बाकी है।
 
 
 
