Sushant Singh Rajput की मौत का गम उनके फैन्स को अब तक सता रहा है। वहीं बॉलीवुड स्टार के समय चले जाने के बाद जो बयानबाजी हुई, वह और भी तकलीफदायक है। अब Salman Khan सामने आए हैं और अपने फैन्स से अपील की है कि वे Sushant Singh Rajput के फैन्स के साथ खड़े रहे हैं, उनका दुख साझा करें और उनकी किसी बात का बुरा न मानें।
सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक मैसेज लिखकर सुशांत सिंह राजपूत और उनके परिवार का सपोर्ट करने की अपील की है। बता दें, बीते रविवार को Sushant Singh Rajput ने बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर फांसी लगा ली थी। उसके बाद से हिन्दीं सिनेमा में भाई भतीजावाद और चंद लोगों का राज होने के आरोप लग रहे हैं। सलमान खान को भी कुछ लोगों ने निशाने पर लिया है।
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद #JusticeForSushantSinghRajput, #BoycottSalmanKhan, #BoycottStarKids और #BoycottBollywood जैसे हैशटैग ट्रेंड हुए। इसके जवाब में सलमान खान के फैन्स ने मोर्चा संभाला और #WeStandWithSalmanKhan भी ट्रेंड करने लगा था।
Salman Khan का पूरा मैसेज
सलमान खान ने लिखा, 'मैं अपने सभी फैन्स से अपील करता हूं कि वे Sushant Singh Rajput के प्रशंसकों और परिवार के साथ खड़े हों। मेरा अनुरोध है कि Sushant Singh Rajput के फैन्स द्वारा जिस भाषा का उपयोग किया गया है, उस भाषा पर न जाएं, बल्कि इसके पीछे की भावना को समझें। प्लीज फैन्स और फैमिली के साथ खड़े हों, क्योंकि इस तरह किसी प्रियजन का नुकसान बेहद दर्दनाक है।'
Salman Khan के खिलाफ दर्ज हुआ केस
Sushant Singh Rajput की मौत के मामले में पटना में याचिका दायर हुई है, जिसमें Salman Khan को भी आरोपी बनाया गया है। पटना के वकील सुधीर कुमार ओझा ने केस दर्ज करवाया है, जिसमें सलमान खान के साथ ही करण जौहर, निर्माता-निर्देशक आदित्य चोपड़ा, साजिद नाडियावाला, संजय लीला भंसाली, एकता कपूर, दिनेश विजन, टी-सीरीज के भूषण कुमार के नाम हैं। अभिनेत्री कंगना रनोट को गवाह बनाया गया है। कंगना ने आरोप लगाया था कि कुछ ही लोग मिलकर हिन्दी सिनेमा को चला रहा हैं। वे ही तय करते हैं कि कौन स्टार बनेगा और किसकी हिट फिल्मों को भी फ्लॉप करार दे दिया जाएगा।वहीं केआरके ने तो साफतौर पर सलमान खान फिल्म्स समेत अन्य छह प्रोडक्सन हाउसेस पर Sushant Singh Rajput को काम न देने का आरोप लगाया था, ताकि वे फिल्में छोड़कर सीरियल और वेब सीरीज करने लगें।
 
 
 
