8 जून से पहले ऐसी धार्मिक गतिविधियों पर है रोक
‘अनलॉक 1’ के पहले दिन ही नियम टूट गए। यूपी के प्रयागराज में संगम घाट पर गंगा दशहरा के चलते भक्तों और अन्य लोगों की भारी भीड़ जुटी। लोगों ने इस दौरान गंगा स्नान किया, पर सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य दिशा-निर्देशों का खासा ख्याल नहीं रखा। ऐसा तब हुआ, जब उत्तर प्रदेश सरकार में आठ जून, 2020 से पहले धार्मिक स्थलों को खोलने की अनुमति नहीं है।
बता दें कि कोरोना काल में लॉकडाउन 4 के बाद देश आज से अनलॉक होना शुरू हो गया है। चर्चा थी Lockdown 5.0 की, पर नरेंद्र मोदी सरकार देशबंदी धीरे-धीरे हटाने के लिए Unlock 1 का प्लान लेकर आई। देश इसके तहत चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा और जिन गतिविधियों पर संक्रमण के खतरे को लेकर रोक लगी थी, वह भी धीमे-धीमे हटेगी।
अनलॉक 1 के तहत देश के सभी कंटेनमेंट जोन्स 30 जून यानी कि अगले एक महीने तक लॉकडाउन में रहेंगे, जबकि इन इलाकों के बाहर आर्थिक और अन्य गतिविधियां चालू होंगी। ये सारी चीजें सुरक्षा, सावधानी और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आगे बढ़ेंगी।
एक-एक कर सूबों की बात करें, तो महाराष्ट्र ने 30 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया है। उद्धव सरकार ने अपने यहां इसे ‘मिशन बिगिन अगेन’ (मिशन फिर से शुरू होता है- कोरोना के खिलाफ) नाम दिया है, जिसके तहत तीन जून से राज्य को चरणबद्ध तरीके से खोलने के लिए गाइडलाइंस अमल में आएंगी। दिशा-निर्देश के मुताबिक, महाराष्ट्र में गार्डन, बीच और ग्राउंड खुलेंगे। आठ जून से निजी दफ्तर भी चालू होंगे, पर कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए फिलहाल सिनेमा हॉल, शॉपिंग मॉल और रेस्त्रां आदि को बंद रखने का फैसला ही लिया गया है। वहीं, तमिलनाडु ने भी 30 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया है। हालांकि, सूबे ने कुछ रियायतें भी दी हैं।
 
 
 
