सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल का दाम बढ़ाना शुरू कर दिया है। रविवार को पूरे देश में Petrol और Diesel के दाम में 60 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गई। 82 दिन बाद यह पहला मौका था जब दाम बढ़ाए गए। हालांकि सोमवार को दाम स्थिर रहे यानी कोई फेरबदल नहीं हुआ। आशंका जताई जा रही है कि Petrol और Diesel के दामों में रोज फेरबदल का सिलसिला जल्द शुरू होने वाला है और तेल कंपनियां इसी महीने Petrol, Diesel पर पांच रुपए प्रति लीटर तक की वृद्धि कर सकती हैं। माना जा रहा है कि लॉकडाउन खुलने से Petrol, Diesel की मांग बढ़ेगी और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में वृद्धि के साथ भारत में भी जनता की जेब पर बोझ पड़ेगा।
सोमवार को राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल का दाम 71.86 रुपए रहा, वहीं डीजल 69.99 रुपए प्रति लीटर बिका। मुंबई में पेट्रोल 78.91 रुपए तो डीजल 68.79 रुपए प्रति लीटर रहा। वहीं कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 73.89 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 66.17 रुपए प्रति लीटर रही। चेन्नई में पेट्रोल 76.07 रुपए तो डीजल 68.74 रुपए लीटर है। इसी तरह बेंगलुरू वालों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 74.79 रुए और डीजल के लिए 67.11 रुपए चुकाने होंगे। नोएडा वासियों के लिए एक लीटर पेट्रोल का दाम 74.97 रुपए और डीजल का दाम 64.89 रुपए है। गुरुग्राम में पेट्रोल 72.14 रपए तो डीजल 64.10 रुपए प्रति लीटर रहा।
SMS से जानिए Petrol, Diesel के दाम
इंडियन ऑइल कार्पोरशन ने SMS के जरिए अपने शहर के पेट्रोल और डीजल के दाम जानने की सुविधा प्रदान की है। इसके तहत मोबाइल नंबर पर 92249 92249 मैसेज भेजा जा सकता है। मैसेज भेजने का तरीका इस तरह है -
SMS "RSP <space>Dealer Code of Petrol Pump” to 92249 92249. उदाहरण के लिए दिल्ली के दाम जानने के लिए SMS “RSP 102072” to 92249 92249 तरीका रहेगा।