जून महीने का पहला हफ्ता गुजर गया है। लॉकडाउन में मिली छूट के बाद देश के अधिकांश हिस्से में जिंदगी पटरी पर लौट आई है। ऐसे में यह जान लेना अच्छा होगा कि इस महीने की आखिरी तारीख यानी 30 जून तक कौन-कौन से काम पूरे कर लेना जरूरी है। इन कामों में Aadhaar PAN Linking के साथ ही इनकम टैक्स रिटर्न से जुड़े काम भी शामिल हैं।
Aadhaar PAN Linking
जिन लोगों ने अब तक अपने Aadhaar को PAN से लिंक नहीं किया है, उनके लिए यह आखिरी मौका हो सकता है, क्योंकि सरकार कई बार छूट दे चुकी है। सरकार के निर्देशों के अनुसार, यदि 30 जून तक आधार को पैन से लिंक नहीं किया तो पैन अवैध हो जाएगा और इसके बगैर कई काम अटक जाएंगे।
इनकम टैक्स रिटर्न
बीते दिनों आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत सरकार ने जिन छूट का ऐलान किया था, उनमें इनकम टैक्स रिटर्न की तारीख भी थी, जिसे 30 जून कर दिया गया था। यानी जिन लोगों ने वित्तीय वर्ष 2018-19 का संशोधित इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल नहीं किया हैस वो 30 जून तक कर दें।
हासिल कर लें फॉर्म 16
आमतौर पर कर्मचारियों को कंपनी की ओर से मई में फॉर्म 16 जारी कर दिया जाता है, लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण सरकार ने यह समय-सीमा बढ़ाकर 15 जून से 30 जून कर दी थी। यानी कभी कर्मचारी 30 जून तक फॉर्म 16 हासिल कर लें।
PPF या सुकन्या समृद्धि खाते में जमा करवा दें राशि
जिन लोगों ने अपने PPF या सुकन्या समृद्धि खातों में न्यूनतम राशि जमा नहीं की है, उनके लिए 30 जून तक का समय है।