Subscribe Us

राम कपूर का ये चेहरा देख आप भी रह जाएंगे दंग, नजर आएंगे अबतक के सबसे खतरनाक रोल मे

कुणाल खेमू की चर्चित वेब सीरीज अपने दूसरे सीजन के साथ वापस लौट रही है। पहले सीजन में हिंदी सिनेमा के अभिनेता कुणाल खेमू के दमदार अभिनय को खूब सराहा गया है और दूसरे सीजन में भी वह उसी अभय प्रताप सिंह के किरदार में नजर आएंगे। लेकिन, इस बार उनके सामने होगा राम कपूर के रूप में एक साइको किलर विलेन।


 



 


ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने इस क्राइम ड्रामा शो का एक प्रोमो जारी किया है जिसमें राम कपूर की एक छोटी सी झलक दिखाई गई है। इस शो की कहानी में अभय प्रताप सिंह की जिंदगी को राम कपूर का किरदार सीधे तौर पर प्रभावित करेगा। अपने किरदार के बारे में जानकारी देते हुए राम कपूर ने बताया है कि प्रोमो में दिखाए गए उनके किरदार की एक झलक सिर्फ प्रोमो ही है; असली किरदार को देखकर तो दर्शक दंग रह जाएंगे।


राम कपूर ने बताया, 'मेरे किरदार का कोई नाम नहीं है और वह एक अनसुलझी पहेली की तरह है। वह एक रहस्यमयी साइको किलर है। लेखक ने मेरे किरदार को बहुत ही बारीकी से लिखा है और इसको कई परत दर परत गहराइयां प्रदान की गई हैं। इस किरदार को निभाना मेरे लिए बहुत मुश्किल था। यह कुछ ऐसा था जो मैंने इससे पहले कभी नहीं किया है। कभी-कभी तो इस किरदार से मैं खुद ही डर गया था।'


 



 


इस सीरीज का हिस्सा बनकर राम कपूर बहुत खुश हैं। वह कहते हैं, 'भगवान करे कि मेरे प्रशंसक मुझे इस सीरीज के लिए भी उतना ही समर्थन दें, जितना वह मुझे अब तक देते आए हैं। यह सब उनके बिना कर पाना मेरे लिए बिल्कुल भी मुमकिन नहीं है। मैं इसके लिए इस शो से जुड़े सभी कलाकारों और क्रू मेंबर्स का धन्यवाद करना चाहता हूं जिन्होंने मेरे साथ काम किया। और इस शो के निर्माताओं का भी मैं धन्यवाद करता हूं जिन्होंने मुझे इस किरदार को निभाने के लायक समझा।'