Subscribe Us

शहीद दीपक कुमार का पार्थिव शरीर रीवा के लिए रवाना

भोपाल। चीन सीमा पर झड़प में शहीद दीपक कुमार का पार्थिव शरीर रीवा के लिए रवाना हो गया है। उनकी पार्थिव देह प्रयागराज एयरपोर्ट पर विशेष विमान से बीती रात पहुंची थी। इसके अलावा सिवनी में एक और 30 वर्षीय युवक पॉजिटिव आया है। साथ ही मध्यप्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए मतदान जारी है। मतदान के बीच कांग्रेस को झटका देते हुए बसपा व सपा विधायकों ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट किया है।


 



 


 


शहीद दीपक कुमार का पार्थिव देह रीवा के लिए रवाना


लेह में चीन बार्डर पर शहीद हुए रीवा के रहने वाले बिहार रेजीमेंट के नायक दीपक कुमार का पार्थिव शरीर गुरुवार रात प्रयागराज एयरपोर्ट पर विशेष विमान से लाया गया था। रात में मिलिट्री हॉस्पिटल में रखा गया। शुक्रवार सुबह सैन्य अफसरों व जवानों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद पार्थिव शरीर को विशेष वाहन से लेकर उनके पैतृक घर रीवा के लिए सैनिक रवाना हो गए।