Subscribe Us

सुशांत के इनकार का फायदा Ranveer Singh को हुआ

सुशांत सिंह राजपूत ने बीते रविवार अपने घर में आत्महत्या कर ली। सुशांत की मौत के बाद उनसे जुड़ी वो बातें बाहर आ रही हैं


 



 


जिन पर पहले कभी बात नहीं हुई। अब पता लगा है कि उन्होंने 'राम लीला', 'पद्मावत', 'बाजीराव मस्तानी' जैसी फिल्में छोड़ दी थीं। Sanjay Leela Bhansali ने उन्हें एक या दो नहीं... चार फिल्में ऑफर की थीं। हर बार सुशांत ने खुद को इन्हें करने से पीछे खींच लिया। वजह हर बार अलग रही जो कोई नहीं जानता।


 



 


नेशनल हैराल्ड ने अपनी खबर में लिखा है कि 'राम लीला', 'पद्मावत', 'बाजीराव मस्तानी' जैसी फिल्मों को इनकार करने की हिम्मत पूरी इंडस्ट्री में केवल सुशांत सिंह राजपूत के पास थी। इस खबर में कहा गया है कि सुशांत के पास काम की कमी कभी नहीं रही और उन्हें तो आखिर तक काम मिल रहा था।


यह जरूर है कि आखिरी के दिनों में उन्हें फिल्मकारों से मिलना बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था और नए प्रोजेक्ट भी उन्हें उत्साहित नहीं कर रहे थे। उनके दोस्तों ने भी उन्हें अकेला नहीं छोड़ा था लेकिन जब कोई ठान ही ले कि उसे किसी से नहीं मिलना है तो कोई क्या कर सकता है। वैसे सुशांत ने ऐसी बड़ी फिल्मों के इनकार का फायदा रणवीर सिंह को मिला। यह फायदा भी दोहरा था क्योंकि उन्हें भंसाली के हिट फिल्मों को करने से स्टार का दर्जा तो मिला ही, दीपिका पादुकोण जैसा जीवनसाथी भी हासिल हुआ।