आज फिर एक युवक ने फांसी लगाकर जीवनलीला की समाप्त
अनोखी आवाज़ सिंगरौली। पुलिस चौकी जयन्त क्षेत्र की बलिया नाला समीप एनपीसीसी कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शनिवार की सुबह फंदे से लटकते उसके शव को देखकर बस्ती में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक राजू हेमराम के शव को पंचनामा कर एवं मर्ग कायम कर मृतक के शव को पीएम हेतु भेजवाया।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है,हालांकि युवक का इस तरह फाँसी लगाकर आत्महत्या करना कई सवाल खड़े करता है।
तीन दिनों में दो आत्महत्या
जिले के विंध्यनगर थाना क्षेत्र के जयन्त चौकी क्षेत्र में तीन दिन में अंदर फाँसी की दो घटनाएं सामने आने से क्षेत्र में चर्चायों से बाजार गर्म है। गुरुवार की फाँसी की पहली घटना मूलतः सीधी जिले के पहाड़ी गांव के रहने वाला किशोर के परिजन गांव की किसी शादी में शामिल होने गए थे इसी दौरान किशोर ने खुदकुशी कर ली इसकी गुत्थी सुलझी नही थी की फाँसी की दूसरी घटना शनिवार की सुबह सामने आई। एनपीसीसी निवासी युवक के खुदखुसी से क्ष्रेत्र में चर्चाये जोरो पर है, पुलिस जांच में जुटी है और जांच के बाद ही दोनों मामले से पर्दा उठेगा।
 
 
 
