Subscribe Us

SINGRAULI NEWS- देवरी पंचायत के विभिन्न निर्माण कार्यो में जमकर हुई है धांधली


निष्पक्ष जांच मे नप जाएंगे सरपंच-सचिव,सड़क आंगनवाडी, गल्ला गोदाम भवन निर्माण में बंदरबाट


   


जनपद सीईओ बने अंजान,सरपंच-सचिव जनता की आंखो में धूल झोककर हो रहे मालामाल


                                


राज्ञ धर्मिष्ठाः पापे पापाः समे समाः
राजानमनुवर्तन्ते यथा राजा तथा प्रजा


अनोखी आवाज सिंगरौली। कहते है कि जैसा राजा होता है वैसी ही प्रजा होती है राजा यदि पापी हो अत्याचारी हो तो प्रजा भी पापी और अत्याचारी हो जाती है यदी राजा धार्मिक और सहृदय हो तो प्रजा भी वैसा ही आचरण करने लगती है और यदि राजा न पापी हो और न सहृदय हो तो प्रजा भी वैसा ही होती है। इसीलिये कहते है कि यथा राजा तथा प्रजा।


अब इन सरपंच के सचिव के राजा समान जनपद सीईओ बी0के0सिंह है तो आगे आप खुद ही अंदाजा लगा सकते है। ऐसे ही एक बड़े घोटाले का मामला देवरी पंचायत से संज्ञान में आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत देवरी अन्तर्गत अब तक हुई विभिन्न निर्माण कार्य घोटाले कि भेट चढ़ गए है। इतना ही नही चर्चा है कि देवरी पंचायत के हुए विभिन्न निर्माण कार्यो की जांच यदि ढग्य से हो तो सरपंच सचिव सहित कई अधिकारी भी नप जाएंगे।



विभिन्न निर्माण कार्यो में घोटाले की आ रही बू


सरपंच सचिव की मनमानीयों के लिए चर्चित देवरी पंचायत इन दिनों फिर सबकी जुबान पर है। आखिर जुबान पर हो भी क्यों ना जब यहां निर्माण हो रहे या हो चूके विभिन्न कार्यो में जमकर बंदरबाट हुई है। चर्चा है कि काजन-लूरी बोर्डर नदी के समीप बनी आंगनबाड़ी केन्द्र,गल्ला गोदाम, सड़क सहित अन्य निर्माण कार्यो में सरपंच सचिव ने जमकर धांधलेबाजी की है। ग्रामीणो ने इस खबर के माध्यम से जिला कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट कराया है और कार्यवाही की मांग की है।


जाच हुई तो नप जाएंग सरपंच सचिव


जनपद पंचायत बैढ़न के ग्राम पंचायत देवरी अन्र्तगत अब तक हुए विभिन्न निर्माण कार्यो जैसे सड़क पुल, आंगनबाड़ी केन्द्र, गल्ला गोदाम, प्रधानमंत्री आवास सहित तमाम निर्माण कार्यो की यदि निष्पक्ष जांच कराई जाए तो सरपंच सचिव सहित कई अधिकारी नप जाएंगे। देखना अब यह होगा कि सीईओ इस बात को कितनी गंभीरता से लेते है।