Subscribe Us

SINGRAULI NEWS आखिरकार राजीव गांधी कॉलेज के संचालक ने टेके घुटने, शिक्षिका को दिया वेतन

पुलिस के हस्तक्षेप के बाद 3 चेक के द्वारा सुनील सिंह ने किया भुगतान,अब शिक्षिका पर बना रहे दबाब



अनोखी आवाज सिंगरौली। गरीब क्या होती है,गरीबो का दर्द क्या होता है ये आपको क्या पता संचालक महोदय,जरा उनसे भी पूछ लिया कीजिये जिनके घर का चूल्हा आपके सहारे जला करता है। खैर आपको क्या पता गरीबी 2 बड़े-बड़े कॉलेजो के मालिक, स्कूल सहित अन्य काम जो पटरी पर चल रहे है। लेकिन इतना पता होना चाहिए कि किसी गरीब को सताकर उसकी आह नही लेनी चाहिए।



 


मामला राजीव गांधी कॉलेज बिलौजी से जुड़ा है जहाँ के संचालक अपनी मनमानी के कारण आये दिन सुर्खियों में बने रहते है। इस बार का मामला था शिक्षिका का वेतन ना देना। जानकारी के लिए आपको बता दे कि नौगढ़ निवासी रिंकू विश्वकर्मा पिता सुखेवन विश्वकर्मा जो राजीव गांधी कॉलेज में बतौर शिक्षक 6 माह तक पढ़ाई और उसका वेतन हुआ 20 हजार लेकिन जब पैसे देने की बारी आई तो संचालक सुनील सिंह उसे नियम कानून बताने लगे लेकिन रिंकू विश्वकर्मा ने भी आर पार की लड़ाई की उद्देश्य से कमर कस ली और कोतवाली सहित सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर अपनी व्यथा सुनाई तब जाकर संचालक महोदय की नींद खुली और रिंकू विश्वकर्मा के नाम का 3 चेक देकर वेतन का भुगतान किया।


 


आखिरकार संचालक महोदय का टूटा अहंकार


 


अपनी मनमानियों के लिए चर्चित राजीव गांधी कॉलेज के संचालक का अहंकार तब टूटा जब वे थाने पहुचे और अनोखी आवाज ने भी इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया। वहाँ जाकर महोदय के शुर बदल गए। और जो काम पहले कर लेना चाहिए था वो काम थाना,मीडिया के पास जाने के बाद हुआ।


 


कई लोगो का अभी भी रुका है वेतन


 


नौगढ़ निवासी रिंकू विश्वकर्मा ने बताया कि यह संचालक महोदय का कोई पहला मामला नही है ऐसे कई लोग है जिनका वेतन नही मिला। हालांकि इस बात की जानकारी लेने के लिए जब संचालक सुनील सिंह से संपर्क किया गया तो उन्होंने भी स्वीकार किया कि करीब 15 लोगो का भुगतान लॉक डाउन के कारण रुका है। ऐसे में एक बात समझ नही आती की इतना बड़ा कॉलेज चला रहे है और स्थिति कुछ ऐसी है। कही ऐसा हो नही की नाम बड़े दर्शन छोटे वाली हाल हो..?


 


शेष अंक में आप पढ़ेंगे- कई शिक्षकों का लाखो बकाया...विद्यार्थियों के आंखों में किस तरह झोंका जाता है धूल