Subscribe Us

सिंगरौली- उल्टा चोरी ऊपर से सीना जोरी,भाजपा नेत्री को गाली-गलौज भरा वीडियों हुआ वायरल

वीट गार्ड को भाजपा मंण्डल अध्यक्ष ने दी गालियां



मामला बरगवा थाने का, अवैध रेत परिवहन से गर्माया मामला



भाजपा जिला अध्यक्ष व देवसर विधायक मण्डल अध्यक्ष के बचाव में


अनोखी आवाज। जिलें में अवैध रेत उत्खन्न और परिवहन बड़े जोरों पर है। रेत का अवैध कारोबार भाजपा सरकार में बड़े पैमाने पर हो रहा था। कमलनाथ सरकार में आम जनता में आस थी की रेत के अवैध कारोबार पर अंकुश लगेगा लेकिन हुआ इसके विपरीत। ऐसे में आए दिन रेत को लेकर गोली बंदूक चल रहे है। ऐसे ही एक विवाद का मामला बरगवा थाना अन्तर्गत देखने में सामने आया है। बताया जा रहा है कि भाजपा मण्डल अध्यक्ष द्वारा बीट गार्ड को बीच चैराहे पर गाली-गलौज करते हुए जूते-चप्पल से मारने की धमकी दी गई ।



सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिलेश शुक्ला बरगवा रेंज बडोखर में बीट गार्ड के पद पर पदस्थ है। जो बितें दिवस अवैध रेत परिवहन करते ट्रैक्टर को रूकवाया जहां ट्रैक्टर चालक दृारा मौके पर ही बालू गिराकर चलता बना और उक्त घटना की जानकारी भारतीय जनता पार्टी के बरगवा मण्डल की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना बियार को दिया जहां मौके पर पहुंची मण्डल अध्यक्ष ने आव देखा न ताव जमकर खरी खोटी सुनाई।
विवाद इतना बढ़ा कि मण्डल अध्यक्ष अपना आपा खो बैठी और माँ-बहन सहित सैकड़ो अश्लील गालियों से बीट गार्ड को काला कर दिया। साथ में ब्राम्हणों को जाति सूचक शब्दों से अश्लील गालियां दी जिसका विड़ियो इन दिनो शोसल मीडिया पर बड़े जोरो से वायरल हो रहा है जिससे मण्डल अध्यक्ष सहित भाजपा की चहुंओर किरकीरी हो रही है।


 


बदतमीजी की हद पार कर गई मण्डल अध्यक्ष



शोसल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की माने तो संस्कारवान पार्टी की मण्डल अध्यक्ष श्रीमती अर्चना बियार ने बदतमीजी की सारी हद पार कर है। बीट गार्ड बार-बार विडियो में बोलता नजर आ रहा है कि मैडम गाली न दीजिये........ लेकिन सत्ता गई...... परन्तु अकड़ न गई....... अध्यक्ष महोदया लगातार बीट गार्ड को बिच चैराहे पर दर्जनभर लोगों के समक्ष ऐसी-तैसी करती नजर आ रही है।


भाजपा नेता कूदे बचाव में, ब्राम्हण समाज में अक्रोश


भारतीय जनता पार्टी की बरगवा मण्डल अध्यक्ष श्रीमती अर्चना बियार का वीडियों जैसे-जैसे शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है वैसे-वैसे विरोध के स्वर मजबूत होते जा रहे है। ऐसे मे भाजपा के जिलाध्यक्ष विरेन्द्र गोयल और देवसर विधानसभा के विधायक सुभाष वर्मा अपने मण्डल अध्यक्ष का बचाव करते नजर आ रहे है।


 



 


 


दूसरी ओर डीएफओ ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इस वायरल विडियों में महिला दृारा समूचे ब्राम्हण को गाली दी जा रही है। जिससे सिंगरौली के ब्राम्हणों में भी आक्रोश पनप रहा है। और आन्दोलन की चेतावनी देते नजर आ रहे है। अब देखना यह होगा की इस मामले की सच्चाई से पर्दा कब उठता है। लेकिन विडियों देखने के बाद साफ जाहिर हो रहा है। कि उल्टा चोरी ऊपर से सीना जोरी।


 


 



देश-दुनिया कि तमाम खबरों से अपडेट रहने के लिए अनोखी आवाज का फेसबुक पेज लाइक करें साथ ही यूट्यूब पर अनोखी आवाज को सब्सक्राइब करें।