Subscribe Us

सुप्रीम कोर्ट के वार्ताकार प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए पहुंचे प्रदर्शन स्थल

CAA-NRC Shaheen Bagh Protest दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में बीते 15 दिसंबर से संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट के वार्ताकार प्रदर्शनकारियों से बातचीत के लिए प्रदर्शन स्थल पर पहुंच गए हैं। इस दौरान संजय हेगड़े ने प्रदर्शनकारियों को सुप्रीम कोर्ट का फैसला सुनाया।



वहीं दूसरी वार्ताकार साधना रामचंद्रन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने यह नहीं कहा कि आपके विरोध के अधिकार को छीना जाए। इस मसले का एक ऐसा हल निकालने पर विचार कर रहे हैं जो दुनिया में मिसाल पेश करे। लेकिन यह सब मीडिया के सामने नहीं होगा। हालांकि अभी तक वार्ताकारों ने प्रदर्शनकारियों से किसी भी तरह की सीधी बातचीत नहीं की है। वार्ताकारों ने कहा है कि वह मीडिया के सामने कोई बातचीत नहीं करेंगे।


प्रदर्शनकारियों के साथ मध्यस्थता की बात मीडिया को बाहर करके ही की जाएगी। हालांकि शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी मीडिया के सामने ही बात करने पर अड़े हैं। वहीं वार्ताकारों ने कहा है कि मीडिया को बाद में सारी जानकारी दी जाएगी।