विक्की कौशल और भूमि पेडनेकर की फिल्म भूत की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। 21 फरवरी को फिल्म रिलीज होने जा रही है। फिल्म स्क्रीन को हिट करे उससे पहले सेलेब्स के लिए मुंबई में इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। इस दौरान विक्की कौशल की फिल्म देखने के लिए अनन्या पांडे, कैटरीना कैफस अर्जुन कपूर, ईशान खट्टर, जाह्नवी कपूर और यामी गौतम भी आए। इसके अलावा औऱ भी सेलेब्स थे जो कि Bhoot देखने पहुंचे।
बात करें अगर फिल्म की कहानी की तो फिल्म एक ऐसे शिप की कहानी है जो कि कई सालों बाद अचानक समंदर के किनारे पर आकर खड़ा हो जाता है । जिसे देख कर सब चौक जाते हैं। शिप में कोई इंसान नहीं है यह हैरान कर देता है। इसके बाद शुरू होता है डर का गेम। शिप को देखने के लिए एक ऑफिसर आता है। ऑफिस कोई औऱ नहीं बल्कि विक्की कौशल हैं। विक्की इस शिप में घूमते हैं और जांच पड़ताल करते हैं।
बाद में उन्हें अहसास होता है कि इस शिप में उनके अलावा कोई और भी है। इस बीच शिप में कई अजीब अजीब हरकतें और बदलाव भी होते हैं। कोई साया विक्की के पीछे घूमता नजर आता है। अचानक वह चुड़ैल का रूप धारण कर लेती है। कौन है वह चुड़ैल उसके साथ वह बच्ची कौन है? ट्रेलर काफी रोमांच पैदा कर देने वाला है। ट्रेलर देखते समय अहसास होता है कि जैसे यह सब खुद के साथ बीत रहा होगा।सेलेब्स को विक्की कौशल की ये फिल्म काफी पसंद आई। ऐसे में सोशल मीडिया पर कुछ लोगों और सेलेब्स ने इस फिल्म को रिएक्शन भी दिए। बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी भी Bhoot की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए आई थीं।