Subscribe Us

अब्दुल कादिर सिद्दिकी की अपील, रमजान में सभी घरों में रहकर करें इबादत

 



अनोखी आवाज न्यूज़।देश इस वक्त कोरोना संक्रमण के महासंकट से गुजर रहा है। हर गुजरते घंटे के साथ कोरोना के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में देश में 1684 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 37 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 23 हजार को पार कर गया है और ये 23,077 पर पहुंच गया है।



 


सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में फिलहाल 17610 एक्टिव केस हैं, वहीं 4749 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस खतरनाक वायरस ने अब तक 718 लोगों की जान ले ली है। केंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने 3 मई तक लॉकडाउन किया है। ऐसे अब्दुल कादिर सिद्दिकी की अपील, रमजान में सभी घरों में रहकर इबादत करने की अपील की है।