कियोस्क संचालकों द्वारा लोगो की जेब पर डाला जा रहा डाका
बैंक के पास पहुच रहे प्रतिदिन दर्जनों शिकायतें, निकासी राशि मे 70 रुपये की चम्पत
अनोखी आवाज़ सिंगरौली। इस दुनिया में भांति-भांति के लोग कोई दयालु भावना के तो कोई लालच भावना के....पढ़ने में थोड़ा अजिब लगेगा लेकिन पंक्ति के दूसरा लाइन सिंगरौली जिले के कियोस्क संचालक पर सटीक बैठ रही है। पूरा देश कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। इस महामारी का नाम सुनकर सभी के चेहरे पर चिंता छा जाती है। ऐसे में सभी उभरने के प्रयास में लगे है। लेकिन इस संकट के घड़ी में जिले के संचालित कियोस्क सेंटर के संचालक अपनी लालची रूप दिखाने में कोई कसर नही छोड़ रहे है। जानकारी के मुताबिक मुख्यालय के कियोस्क सेंटर में राशि निकाशी के लिए 50 से 70 रूपये की राशि वसूली जा रही है। पीड़तों द्वारा जिसकी शिकायत बैढ़न के स्टेट बैंक में की गयी है।
राशि निकाशी के नाम पर जबरन वसूली,ग्राहक मजबूर
इस महामारी में एटीएम से पैसे न मिलने पर लोग कियॉस्क संचालको के पास जाते है लेकिन जिले में अपने पैसों को निकालने के लिए अलग से फीस चुकानी पड़ रही है। ये हम नही कियोस्क संचालक के दंश झेल रहें मजबूर ग्राहक अपनी जुबानी बता रहे है। पैसो के जरूरत मन्द लोग बैंक के लम्बी कतारों के भय से कियोस्क सेंटर पर राशि निकाशी के लिए जाते है। लेकिन कियोस्क सेंटर द्वारा 50 से 70 रूपये की राशि चार्ज का नाम पर वसूले जा रहे है। जानकर बतातें है कि राशि निकाशी के पहले ही ग्राहकों को चेता दिया जाता है कि 50 से 70 रूपये की निकासी चर्चा लगेगा। ग्राहक भी क्या करें...लॉक डाउन में सभी को पैसो की जरूरत है। कियोस्क संचालक के इस रवैये को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चा है। और परेशान लोगो ने पैसे काटने की शिकायत स्टेट बैंक के जिम्मेदार अधिकारी को की है।
बैंक में हुई शिकायत,संचालकों पर होगी कार्यवाही
कियोस्क संचालकों पर राशि के नाम पर जबरन वसूली को लेकर बैढ़न के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में पीड़ित ग्राहकों में शिकायत कर जाँच के लिए आग्रह किया है। अगर संचालकों के इस कार्य-प्रणाली को गलत व पैसा कमाने का जरिया बना तो संचालकों पर कार्यवाही भी हो सकती है। अब देखना यह होगा कि इस गंभीर शिकायत को स्टेट बैंक के जिम्मेदारी से अधिकारी कितनी गंभीरता से लेते हैं। यदि गंभीरता से लिए तो कियोस्क संचालकों पर कार्रवाई होना तय है।