Subscribe Us

singrauli news- इन कियोस्क संचालकों पर गिरेगी गाज, कलेक्टर ने दिए निर्देश

कलेक्टर ने मामले संज्ञान में आते ही उठाया बड़ा कदम



अधिकार की कटौती करने वाले कियोस्क सेंटरों का लाइसेंस करें निरस्त


अनोखी आवाज सिंगरौली। कलेक्टर केवीएस चौधरी के संज्ञान में यह बात आई कि देवसर क्षेत्र अंतर्गत में संचालित बैंकिंग कियोस्क सेंटर संचालकों द्वारा ग्राहकों की राशि निकालने के एवज में अधिक राशि उनके खाते में से कटौती की जा रही है जिसे संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा इनकी जांच से एलडीएम पीटर लकड़ा को निर्देशित किया गया था एलडीएम के जांच के दौरान पाया गया कि गिरधेर में नीरज सिंह द्वारा संचालित बैंकिंग कियोस्क सेंटर बंद है तथा शिकायत कर्ताओं के खातिर जांच संबंधित बैंकों में जाकर किया गया जिसके तीन ग्राहकों के खाते से उनके द्वारा निकाली गई राशि से अधिक डेबिट किया गया था ।



मध्यांचल ग्रामीण बैंक देवसर के खाता धारक प्रभु राम सिंह ग्राम सिलारी अपने खाते में 1500 रुपए निकालने आई थी खाते से 1520 काटा गया इसी तरह दूसरे का ग्राहक ने इलाहाबाद बैंक के खाते निकालना चाहते थे 2000उनके खाते से ₹2020 काटा गया इसी तरह तीसरे ग्राहक ने अपने खाते से ₹5000 निकालने चाहते थे उनके खाते से ₹5050 काट दो खातों में ₹20 एवं एक खातों में ₹50 की अनियमितता जांच के दौरान पाई गई कलेक्टर से चौधरी के द्वारा जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अधिक राशि जो खाते से कटौती की गई है उस पर नाराजगी जाहिर की गई एवं एलडीएम को निर्देश दिया गया है कि समय-समय पर जिले में संचालित बैंकिंग सेंटरों की गहनता से जांच करते रहे उनके द्वारा ग्राहकों से राशि निकालने की एवज में राशि काटी जाती है तो उनके लाइसेंस रद्द करने की कार्यवाही करें



अनियमितता पर कार्यवाही


संचालक खाद्य नागरिक उपभोक्ता संरक्षण विभाग के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए स्पेशल डिस्टेंस सिंह एवं अन्य सावधानियों को पालन करने की दृष्टि से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत सम्मानित पत्र हितग्राहियों को नियमित खाद्य वितरण एवं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना अंतर्गत विस्तारित किए जाने वाले खाद्य को उचित मूल्य दुकानों में बगैर बायोमेट्रिक सत्यापन के आधार पर वितरण की छूट कलेक्टर के बीच चौधरी के द्वारा निम्न शर्तों के आधार पर प्रदान की गई है.