मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 1880 से ऊपर पहुंच गई है, अब तक 97 लोगों की इससे मौत हो चुकी है और 228 लोग स्वस्थ होकर वापस लौट चुके हैं। इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1085 पहुंच चुकी है,
शुक्रवार को यहां 56 नए मरीज मिले। वहीं भोपाल में शुक्रवार को 36 नए संक्रमित मरीज मिले, इसके साथ यहां मरीजों की संख्या 351 पहुंच गई है। भोपाल में नए मिले मरीजों में 5 डॉक्टर हैं।
उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 106 हो गई है। जबलपुर में 12 नए मरीज मिलने के साथ शहर में कुल 43 मरीज हो गए हैं। ग्वालियर-चंबल अंचल में 122 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।