Subscribe Us

भोपाल में दृष्टिहीन महिला से दुष्कर्म के मामले में एक संदेही हिरासत में

भोपाल। शहर में लॉकडाउन के दौरान दृष्टिहीन महिला बैंक अफसर के घर में घुसकर दुष्कर्म के मामले में मुख्य संदेही को पुलिस ने शुक्रवार देर रात हिरासत में लिया है। उसके पास से महिला के घर से चोरी गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है। पुलिस अफसरों का दावा है कि यह वारदात में शामिल है। पुलिस से उससे लगातार पूछताछ कर रही है।


 



 


मालूम हो शाहपुरा की पॉश इलाके में रहने वाली एक दृष्टिहीन महिला बैंक अफसर के साथ एक हफ्ते पहले अज्ञात आरोपित ने बालकनी के रास्ते घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म किया था। इस दौरान आरोपित महिला से मारपीट कर उसका मोबाइल भी चोरी करके ले गया था। महिला घटना के समय घर पर अकेली थी। उनके पति लॉकडाउन में राजस्थान में फंसे थे।



संदेही एक चोर है, उसके पास से मिला मोबाइल


एसपी साउथ सांई कृष्णा थोटा ने बताया कि महिला से दुष्कर्म के मामले में एक संदेही को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह पुराना चोर है, उसके पास से महिला के घर से चोरी गया मोबाइल बरामद हुआ है। आरोपित बेहद शातिर है, पूछताछ जारी है।