Salman Khan और Raveena Tandon दोनों अच्छी दोस्त हैं लेकिन दोस्तों के बीच में जिस तरह कभी-कभार लड़ाई होती है, उनके बीच भी हुई। लेकिन उनकी बीच हुई लड़ाइयां मजेदार रहीं। एक बार तो दोनों बबलगम को लेकर झगड़ पड़े थे। रवीना टंडन के साथ सलमान खान एक बार कुछ ऐसा किया कि पूरा वाकया यादगार बन गया। उस घटना में रवीना टंडन उनसे गुस्सा भी हो गई थी। दोनों के बीच यूं को हंसी-मजाक, छेड़खानी चलती रहती थी लेकिन एक बार सलमान खान ने रवीना टंडन की नाक में बबल गम ठूंस दी।
1991 में फिल्म पत्थर के फूल में रवीना टंडन को सलमान खान के अपोजिट कास्ट किया गया था। इस फिल्म से उन्होंने एक्ट्रेस बतौर स्थापित किया था और उन्हें उनका पहले फिल्म फेयर अवॉर्ड बेस्ट डेब्यू के लिए मिला था। सेट्स पर रवीना और सलमान के बीच अच्छी पटती थी। रवीना ने एक इंटरव्यू के दौरान एक घटना को याद किया और बताया कि उस समय रवीना केवल 17 साल की थी और वह सेट पर सलमान से खूब झगड़ती थी। सलमान खान उस समय उसे बहुत छेड़ते थे और एक बाद तो उनकी नाम में बबल गम ही ठूंस दी थी। रवीना को इस प्रैंक से गुस्सा भी आया। लेकिन उन्होंने कहा कि इस घटना ने उनकी दोस्ती पर कोई असर नहीं डाला। उन्होंने कहा कि वह जरूरत के समय उनके साथ हमेशा खड़े रहने वाला इंसान है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाया था और उनकी दोस्ती भी मजबूत हुई थी।
Salman Khan और Raveena Tandon दोनों अच्छी दोस्त हैं लेकिन दोस्तों के बीच में जिस तरह कभी-कभार लड़ाई होती है, उनके बीच भी हुई। लेकिन उनकी बीच हुई लड़ाइयां मजेदार रहीं। एक बार तो दोनों बबलगम को लेकर झगड़ पड़े थे। रवीना टंडन के साथ सलमान खान एक बार कुछ ऐसा किया कि पूरा वाकया यादगार बन गया। उस घटना में रवीना टंडन उनसे गुस्सा भी हो गई थी। दोनों के बीच यूं को हंसी-मजाक, छेड़खानी चलती रहती थी लेकिन एक बार सलमान खान ने रवीना टंडन की नाक में बबल गम ठूंस दी।
1991 में फिल्म पत्थर के फूल में रवीना टंडन को सलमान खान के अपोजिट कास्ट किया गया था। इस फिल्म से उन्होंने एक्ट्रेस बतौर स्थापित किया था और उन्हें उनका पहले फिल्म फेयर अवॉर्ड बेस्ट डेब्यू के लिए मिला था। सेट्स पर रवीना और सलमान के बीच अच्छी पटती थी। रवीना ने एक इंटरव्यू के दौरान एक घटना को याद किया और बताया कि उस समय रवीना केवल 17 साल की थी और वह सेट पर सलमान से खूब झगड़ती थी।
सलमान खान उस समय उसे बहुत छेड़ते थे और एक बाद तो उनकी नाम में बबल गम ही ठूंस दी थी। रवीना को इस प्रैंक से गुस्सा भी आया। लेकिन उन्होंने कहा कि इस घटना ने उनकी दोस्ती पर कोई असर नहीं डाला। उन्होंने कहा कि वह जरूरत के समय उनके साथ हमेशा खड़े रहने वाला इंसान है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाया था और उनकी दोस्ती भी मजबूत हुई थी।