Subscribe Us

भारत में कोरोनावायरस पीड़ितों की संख्या में इजाफा

   24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा 5611 मामले सामने आए


 



 


भारत में कोरोनावायरस पीड़ितों की संख्या में इजाफा जारी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 5611 नए मामले दर्ज किए गए। इसी के साथ अब भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 6 हजार 750 पहुंच गई है। पिछले एक दिन में 140 लोगों की मौत के साथ ही अब देश में कुल 3303 लोग वायरस से जान गंवा चुके हैं। देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात की जाए, तो महाराष्ट्र में हालात काफी खराब हैं। यहां अब पीड़ितों की संख्या 37 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं, 24 घंटे में 76 नई मौतों के साथ अब मृतकों की संख्या 1325 हो गई है।


 



 


दूसरा नंबर तमिलनाडु का है, जहां अब संक्रमितों का आंकड़ा 12 हजार के पार पहुंच चुका है। तीसरे नंबर पर करीब 12 हजार पीड़ितों के साथ गुजरात है। हालांकि, अगर तमिलनाडु और दूसरे राज्यों में मौत की तुलना की जाए, तो तमिलनाडु के हालात काफी बेहतर हैं। गुजरात की 719और चौथे नंबर पर दिल्ली की 166 मौतों के मुकाबले तमिलनाडु में सिर्फ 85 लोगों की ही जान गई है।


फिलहाल भारत के लिए एक सुकून देने वाली खबर यह है कि अब तक कुल मरीजों में से करीब 40 फीसदी यानी करीब 42 हजार लोग ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। वहीं, 61 हजार 149 एक्टिव केस हैं। पिछले 24 घंटे में ही 3032 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं।