Subscribe Us

Singrauli news दुकान से लौट रही युवती पर गिरा बिजली का तार, दर्दनाक मौत

 



 


अनोखी आवाज स़िगरौली। (अखिलेश पाण्डेय) कोतवाली थाने के शासन चौकी अंतर्गत बीते सोमवार को काम ग्राम में सुषमा शाह पिता मान प्रसाद शाह की बिजली के तार के चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार  घर से मृतिका सुषमा दुकान पर कुछ सामान लेने गई थी और वापस आ रही थी कि अचानक ऊपर से 11 हजार केव्ही का तार उसके ऊपर गिर गया जहाँ देखते ही देखते कुछ मिनटो में सुषमा की मौत हो गई।


 



 


इस पूरे मामले को लेकर परिजनों का रो रोकर  बुरा हाल है,और आक्रोश भी व्याप्त है।
हालांकि सूचना के बाद देर रात  शासन चौकी प्रभारी पहुंचकर मृतिका के शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा तैयार कर  पोस्टमार्टम के लिए वैढन भेजवाया।