दो कोयला चोरो को धर दबोचा,आगे भी होगी कार्यवाही
अनोखी आवाज़ सिंगरौली (आशीष पाण्डेय/पंकज तिवारी)। समूचा देश कोरोना वायरस की महामारी से गुजर रहा है। सभी इस संकट के घड़ी से निकले के सोच रहे है। लेकिन आज भी कुछ ऐसे व्यक्ति हैं चोरीं करने में तुले है। ऐसे ही नवानगर पुलिस ने दो पहिये वाहन से कोयला चोरीं करने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार किया। मौके पर वाहन व एक क्विंटल कोयले को बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार आरोपी पवन कुमार,पिता-बबुअन शाह उम्र-20 वर्ष बाबु चंद्र पिता- मोती लाल शाहू उम्र-30 के तहत अपराध 86/20 धारा 379 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। नवानगर थाना प्रभारी ने बताया कि कार्यवाही निरन्तर चलती रहेगी।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी(डीएसपी)-आकांक्षा जैन, सउनि.- श्याम बिहारी द्विवेदी,नृपेंद्र सिंह प्रा. आर.-सुनील दुबे, संजीत सिंह, आर.-गरुण प्रसाद, पुष्पेंद्र चतुर्वेदी की भूमिका रहीं।
 
 
 
