Subscribe Us

22 विधायकों ने गिराई कमल नाथ सरकार - मंत्री तुलसी सिलावट

इंदौर। मंत्री तुलसी सिलावट ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के ऑडियो और वीडियो वायरल होने को लेकर मीडिया द्वार किए गए सवाल पर कहा कि 22 विधायकों ने डंके की चोट पर सरकार गिराई है। मंत्री सिलावट ने कहा कि जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सड़क पर उतरने की बात कही थी, तो कमल नाथ ने कहा था उतर जाओ सड़क पर।


 



 


यह 22 विधायकों के आत्म सम्मान का सवाल था। अब हम भाजपा में हैं, संगठन चुनाव में हमारी मदद कर रहा है। तुलसी सिलावट ने यह भी कहा कि- सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जो कहा वो सबके सामने कहा, वो मेरे के लिए प्रचार करने के लिए सांवेर पहुंचे थे। उधर कांग्रेस ने भी सीएम शिवराज सिंह चौहान और भाजपा पर निशाना साध रही है। भोपाल में प्रेस वार्ता में कहा कि सीएम शिवराज के जो ऑडियो और वीडियो वायरल हो रहा है, उससी हमारी बात को सत्यता मिलती है जो हम पहले से कहते आ रहे हैं कि एमपी में कांग्रेस की सरकार गिराने में भाजपा का हाथ है।