प्रतिबंध के बाद भी खुलेआम कई दुकानों में बिक रहा गुटखा ,दोगुने-तीगुने दर पर खरीद रहे शौकिन
अनोखी आवाज सिंगरौली। देश कोरोना जैसे महामारी से जुझ रहा हैं लेकिन कुछ समाज के दुश्मनों को अपने मुनाफे की पड़ी है। जिससे प्रतिबंध के बाद भी चोरी छिपे गुटखा की सप्लाई कर रहे है। और शौकिन भी दुगने-तीगुने दाम पर खरीद कर अपना शौक पूरा कर रहे है।
जिले में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तात्कालिन कलेक्टर केवीएस चैधरी ने गुटखा, तम्बाकु की बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाया था इतना ही नही बिक्री करते पाये जाने पर कार्यवाही व जुर्माना जैसी बात कही थी। साथ ही गुटखा तम्बाकु के शौकिनो को भी चेताया था कि यदि यहां-वहां थूकते पाए गए तो जुर्माने के साथ दण्डित किया जाएगा लेकिन समय के साथ यह आदेश भी फिका पड़ गया और पुनः गुटखा विक्रेताओं की बहार आ गई।
खुले आम हो रही बिक्री,इन्हें किसी का नही है डर
जिला कोरोना जैसे महामारी से निपटने की तैयारी में है जुटा है,लेकिन समाज में निवासरत पैसे के कुछ लालची लोगो को इसकी गंभीरता समझ में नही आ रही है जिससे खुलेआम कलेक्टर के आदेशो की अवहेलना करते हुए धड़ल्ले से गुटखा और तम्बाकू की बिक्री कर रहे। हलांकि अभियान के शुरूआत में कुछ ऐसे असामाजिकतत्वों पर कार्यवाही हुई थी लेकिन फिर पुराने ढ़ग से व्यवस्थाये हो गई।
जिला प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती
लाँक डाउन के दौरान गुटखा,तम्बाकू की बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंध है। बावजूद दुकानदार दुगने-तीगुने दर पर शौकीनो के पसंद का पान मसाला उपलब्ध करवा रहे है। जिससे जिला प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती हो जाती है कि ऐसे बिक्रेताओं पर कड़ी कार्यवाही करे। अब देखना होगा कि ऐसे लोगो के खिलाफ जिला प्रशासन क्या एक्शन लेता है। गुटखा बिक्री का यह दृश्य जब जिला मुख्यालय में है तो ग्रामीण क्षेत्रो का अंदाजा बखुबी लगाया जा सकता है।
इनका कहना है
निगरानी टीम बनाकर गुटखा तम्बाकू की बिक्री करने वालो पर कार्यवाही की जाएगी।
राजीव रंजन मीणा,जिला कलेक्टर सिंगरौली