Subscribe Us

इस वक्त की बड़ी खबर, भारतीय सेना व चीनी सैनिकों मे आपसी भिड़ंत का नतीजा ये हुआ........

चीन से सीमा विवाद जानलेवा हो गया है। खबर है कि 15 जून की रात भारतीय सेना का एक अफसर और दो जवान चीनी सैनिकों से हिंसक झड़प में शहीद हो गए हैं। मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि चीन के सैनिकों को भी चोट पहुंची है। सीमा पर हिंसक झड़प की घटना के बाद केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आपात बैठक बुलायी है। जिसमें सीडीएस जनरल बिपिन रावत, तीनों सेनाओं के प्रमुख और विदेश मंत्री डॉ. एस.जयशंकर शामिल हुए।


भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “गलवान घाटी में सोमवार की रात को डि-एस्केलेशन की प्रक्रिया के दौरान भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई। इस दौरान भारतीय सेना के एक अफसर और दो जवान शहीद हो गए। दोनों देशों के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी इस वक्त इस मामले को शांत करने के लिए बड़ी बैठक कर रहे हैं।”


 



समाचार एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, चीन ने भारत पर सीमा पार करने और उसके सैनिकों पर हमला करने का आरोप लगाया है। चीनी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि भारत को एकतरफा कार्रवाई नहीं करनी चाहिए, इससे दिक्कत बढ़ सकती है।


बता दें कि भारत और चीन के बीच बीते महीने की शुरुआत से लद्दाख सीमा पर तनाव चल रहा है। दोनों तरफ सेना की तैनाती बढ़ रही है। हालांकि बातचीत से स्थिति को नियंत्रित करने और यथास्थिति बहाल करने की कोशिशें चल रही हैं। बातचीत के बाद कई जगह पर दोनों सेनाएं पीछे भी हटी हैं लेकिन लद्दाख की गलवान घाटी में स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है। अब हिंसक झड़प की घटना से हालात और गंभीर हो गए हैं।