Subscribe Us

SINGRAULI NEWS डीबीएल के खिलाफ लोगों में पनप रहा आक्रोश ,इस तारीख को हो सकता है बड़ा आंदोलन

बड़े आंदोलन की आहट,पुराने कर्मचारियों को निकालने व नए भर्ती से आक्रोशित लोग


 



 


बीते 29 को निगाही कैंप के गेट के सामने हुआ प्रदर्शन,मांग पूरी नहीं हुई तो 5 जुलाई को होगा उग्र आंदोलन


 


अनोखी आवाज सिंगरौली। एनसीएल निगाही परियोजना में ओबी हटाने का काम कर रही दिलीप बिल्डीकॉन में कर्मचारियों के तानाशाह रवैया और दिनों दिन चल रही दलाली प्रथा से लोग न केवल परेशान हैं, बल्कि धीरे-धीरे उनके अंदर कंपनी के रवैया से लोग आक्रोश भी पनपने लगा है। लोगों का आक्रोश कब ज्वालामुखी बनकर फटेयह कोई नहीं जानता।बहरहाल बीते 29 जून को डीबीएल कंपनी के निगाही गेट पर सुबह से देर रात तक धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम किया गया। जहां जिला प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद गेट पर एक दिवसीय प्रदर्शन खत्म हुआ। लेकिन प्रदर्शनकारियों से बड़े ही सख्त शब्दों में चेतावनी दी है। यदि मांगे पूरी नहीं होगी तो पुनः 5 से 6 जुलाई तक विशाल धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा।



पूर्व नेता प्रतिपक्ष नगर पालिक निगम सिंगरौली लग्नधारी वर्मा ने एसडीएम को पत्र लिखकर कंपनी के वर्तमान रवैये के बारे में दर्शाया है ।और कहा है कि पहले यहां के स्थानीय और पहले से कार्य कर चुके लोगों को प्राथमिकता ना देकर बाहरी लोगों को रखा जा रहा है जो कहा का न्याय चित है।


मांगे पूरी ना होने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी


कंपनी में कार्यरत पुराने कर्मचारियों को निकालने पर और उन्हें पुनः काम ना देने के विरोध में पूर्व नेता प्रतिपक्ष लगनधारी वर्मा पार्षद पुष्पेंद्र शाह,शांति देवी, लाल चंद कुशवाहा, ठाकुर प्रसाद सिंह के नेतृत्व में बीते 29 जून को कंपनी गेट के सामने करीब दो दर्जन लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया। और फोन पर बातचीत के दौरान लगनधारी वर्मा ने बताया कि यदि हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो 5 से 6 जुलाई के बीच एक आंदोलन होगा।


इनका कहना है-
बारिश के कारण श्रमिक रखना संभव नहीं है,बरसात के बाद जैसा होगा देखा जाएगा।


हुकुमचंद जाट 
एचआर डीबीएल निगाही